JEE Mains 2024:


    JEE Mains 2024: जारी हुई City Intimation Slip जल्द करें डाउनलोड 






    JEE Mains 2024: जारी हुई City Intimation Slip जल्द करें डाउनलोड 

    JEE Main 2024 परीक्षा में जिन छात्रों ने भी आवेदन किया था, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि JEE Main की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। जो कि 24 जनवरी 2024 से लेकर 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी ये परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में एवं भारत के बाहर 22 शहरों में स्थापित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जेईई मेन की ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर City Intimation Slip भी जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने भी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वो तुरंत जाकर अपनी। City Intimation Slip को डाउनलोड करके,अपने परीक्षा केंद्र को देख सकते हैं। तथा अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। 

    Exam Date, Paper And Shift(परीक्षा तारीख, पेपर तथा पाली):

    1

    Exam Date(परीक्षा तिथि)    27,29,30,31 जनवरी 2024 से 01 फरवरी 2024     

    paper(पेपर):  पेपर 1(B.E./B. Tech)   

    Shift(पाली):  प्रथम पाली सुबह 09:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक तथा द्वतीय पाली दोपहर 03:00 से लेकर शाम 06:00 तक  

    2          

    Exam Date(परीक्षा तिथि): 24 जनवरी 2024

    paper(पेपर): पेपर 2A (B. Arch),पेपर 2B (B. Planning) और पेपर 2A और 2B (B. Arch & B. Planning Both)

    Shift(पाली): द्वतीय पाली दोपहर 03:00 से लेकर शाम 06:00 तक 

    How To Download City Intimation Slip(City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?:

    • City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले, आपको JEE Mains NTA  की ऑफशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाना होगा। 
    •  Session 1 के लिए आपको आवेदन संख्या तथा जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा |
    •  इसके बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर City Intimation Slip दिखने लगेगी, तब आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। यदि डाउनलोड करने या चेक करने में कोईसमस्या आए तो, आप इस पते पर संपर्क कर सकते हैं। 
    • फोन नंबर --        011-40759000     
    • ई-मेल    jeemain@nta.ac.in           

    Direct Download City Intimation Slip Link 


    Post a Comment

    0 Comments