Seekho Kamao Yojana: जल्द करें आवेदन और कमायें 8 से 10 हजार रूपए प्रति माह

 

Seekho Kamao Yojana: जल्द करें आवेदन और कमायें 8 से 10 हजार रूपए प्रति माह 

 

     Seekho Kamao Yojana क्या है ?

    मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना यह एक ऐसी योजना है, जो कि मध्यप्रदेश में 7 जून 2023 में शुरू की गई इस योजना के तहत बेरोजगार छात्रों को रोजगार मिलेगा। इस योजना में सरकार के द्वारा युवाओं को कार्य सिखाने के साथ साथ पैसा भी दिया जाएगा और उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का एक मौका भी मिलेगा | इस योजना के तहत 1,00,000 युवाओं को लाभ मिलेगा तथा आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है | युवाओं को राज्य शासन द्वारा 1,00,000 तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा इस योजना की वजह से बहुत से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। जिससे उनकी जिंदगी खुशहाल और आसान हो सके। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं

     Seekho Kamao Yojana के लिए योग्यता 

    मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना में केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो कि नीचे दी गई श्रेणी में आते हैं।

    • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो। 
    • जो मध्यप्रदेश में रहने वाले स्थानीय निवासी हो। 
    • जिनके पास 12 वीं /आई टी आई या उससे अधिक ग्रेजुएशन डिग्री हो |

    Seekho Kamao Yojana में युवाओं को कितना  स्टाइपेण्ड मिलेगा ?

    प्रत्येक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार ही वेतन क्रमशःइस प्रकार मिलेगा |



    शैक्षणिक योग्यता
    मिलने वाला कुल प्रतिमाह स्टाइपेण्ड
    12 वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण रु. 8000  प्रतिमाह
    आईटीआई उत्तीर्ण रु. 8500  प्रतिमाह
    डिप्लोमा उत्तीर्ण  रु. 9000   प्रतिमाह
    स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता रु. 10000  प्रतिमाह
    Made with HTML Tables

    Seekho Kamao Yojana के लाभ

    • आधुनिक तकनीक तथा आधुनिक प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
    • व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ साथ स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
    • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का युवाओं को प्रमाण पत्र (certificate) भी दिया जाएगा |
    • युवाओं को कहीं भी और कभी भी रोजगार प्राप्त करने की योग्यता भी मिलेंगी।
    • फैक्टरी उद्योग प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

    अभ्यार्थी पंजीयन के लिए जरूरी बातें

    • इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
    • समग्र आईडी में लगा हुआ मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी चालू होना चाहिए। 
    • समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई- केवाईसी करना आवश्यक है। 
    • समग्र आईडी में ई केवाईसी करवाने तथा चेक करने हेतु समग्र पोर्टल पर जाएं। समग्र पोर्टल पर ई केवाईसी के बाद स्टेटस अपडेट होने में  24 घंटे लगते हैं।
    • अभ्यार्थी पंजीकरण करने के बाद प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल पूरी कर सकते हैं। 
    • अभ्यार्थी योजना के अनुसार अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500 KB, प्रकार केबल पीडीईएफ्) तैयार रखें।      
    • बैंक खाता, आधार लिंक तथा डी वी डी चालू होना चाहिए। स्टाइपेंड आपके आधार लिंक खाते में ही दिया जाएगा।

    कृपया पंजीयन फार्म भरने से पहले नीचे दी गई बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

    Seekho Kamao Yojana में अभ्यार्थी पंजीयन कैसे करें ?

    अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के बीच ही कर सकते हैं। 

    • अभ्यर्थियों को इस योजना में पंजीयन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.mmsky.gov.in  पर जाना होगा। 
    • अब अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए गए होंगे उनको पढ़ कर तथा चेक बॉक्स पे क्लिक करके, आगे बढ़े बटन पे click करना होगा |
    • अपनी सही समग्र आईडी भरकर कैप्चा को वेरिफाई करना होगा। 
    • समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा (आपके मोबाइल नंबर पर वाट्सएप की सुविधा हो तो आप व्हाट्सएप पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं) तथा ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। 
    • सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। 
    • ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपकी व्यक्तिगत जानकारी(जो समग्र में दर्ज है) प्राप्त होगी। अगर आपकी उम्र 18 से 29 के बीच है तथा आपका आधार ई-केवाईसी पूर्ण है तो आप पंजीयन कर सकते हैं। 
    • अपना WhatsApp नंबर दर्ज करें(यदि आप सामग्री मैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर WhatsApp उपयोग कर रहे हैं, तो आप दिखाए गए चेकबॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं)
    • अपना ईमेल आईडी दर्ज करें तथा दिए गए ई मेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी से अपना ईमेल आई डी वेरीफाई करें। 
    • नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट करें।
    • आवेदन पत्र सही से सबमिट होने के बाद आपको SMS एवं ई मेल पर यूज़र आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा(आपका समग्र आईडी ही आपका यूज़र आईडी है) 
    • यूज़र आईडी एवं पासवर्ड के जरिए आप अपनी प्रोफ़ाइल पूरी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करनी होगी।
    • शैक्षणिक योग्यता जोड़ें।
    • शैक्षणिक योग्यता जोड़ने के बाद आप दिए गए अपनी रुचि के अनुसार कोर्स जोड़ सकते हैं(आप अपनी इच्छा के कुल 30 कोर्स जोड़ सकते हैं, जिनमें आप ट्रेनिंग करने के इच्छुक हैं)
    • आपके द्वारा जोड़े गए कोर्स के आधार पर ही संस्था आपसे सम्पर्क करेगी एवं जोड़े गए कोर्स के आधार पर आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम के सुझाव दिए जाएंगे। 
    • रुचि के स्थान जोड़ें जहाँ आप ट्रेनिंग करने जाने के इच्छुक हैं, कार्य अनुभव एवं सर्टिफिकेशन की जानकारी सेव करें।
    • आपके द्वारा दर्ज की गई समस्त जानकारी का प्रिव्यू देखें एवं प्रोफाइल सेव करें। 
    • आप अपना रेज्यूमे भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

    Seekho Kamao Yojana में अभ्यार्थी आवेदन कैसे करें ?

    • अभ्यर्थियों को इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.mmsky.gov.in  पर जाकर लॉग इन पर click करके “User ID” एव “Password”डालकर सबमिट करना होगा। 
    • इसके बाद अभ्यार्थी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखेगी। खोजें टैब पर क्लिक Candidate Preferred Vacancy Search क्रीनर खुलेगी। 
    • यदि आपने कोई कोर्स चुना है, तो आपको दिखेगा और यदि नहीं चुना है तो Advance पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

     

    •  view बटन पर क्लिक करके अपना मनपसंद कोर्स देखें और अप्लाई बटन पर क्लिक करें। 

    • इसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। फिर ओके बटन पर क्लिक करें।


    Seekho Kamao Yojana में प्रतिष्ठान के लिए योग्यता और लाभ 

    योग्यता -

    • प्रदेश के ऐसे औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है।
    • यह योजना कुछ वर्ग के निजी प्रतिष्ठानों पर लागू होगी, जैसे- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।

    लाभ-

    • पंजीकृत प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल, जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, के 15% की संख्या तक छात्र-प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं।
    • प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि युवाओं के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा।
    • प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र-अभ्‍यर्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
    • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (सामान्यतः 1 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा।
    • योजना अंतर्गत 46 क्षेत्रों (sectors) एवं 700 से भी अधिक पाठ्यक्रमों (courses) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    • एक छात्र-अभ्‍यर्थी पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी।
    • एक छात्र-अभ्‍यर्थी पर प्रतिमाह रु. 90,000/- तक की बचत होगी।
    • छात्र-अभ्‍यर्थी पर EPF, Bonus एवं Industrial Dispute Act लागू नहीं होगा।
    • छात्र-अभ्‍यर्थी, संघ की गतिविधि (Union Activities) में भाग नहीं ले सकेंगे।
    • छात्र-अभ्‍यर्थी, सीखने के दौरान उत्पादन में योगदान देंगे।
    • भविष्य के कुशल कारीगर तैयार होंगे।

    • Seekho Kamao Yojana में प्रतिष्ठान पंजीयन कैसे करें ?

      • अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे ।
      • इस के बाद GSTIN दर्ज करे ।
      • जरूरी जानकारी को दर्ज करे ।
      • एप्लीकेशन सबमिट करे ।
      • यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
      • प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
      • संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
      • EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
      • Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)

      FAQ

      Q1: सीखो कमाओ योजना कब शुरू हुई ?

      Ans- 7 जून 2023 में शुरू की गई।

      Q2: सीखो कमाओ योजना कहाँ  शुरू हुई ?

      Ans- मध्यप्रदेश में 

      Q3: सीखो कमाओ योजना में क्या होगा ?

      Ans- इस योजना के तहत बेरोजगार छात्रों को रोजगार मिलेगा।



      Post a Comment

      0 Comments