Agniveer (IAF) Recruitment 2024:

 

    Agniveer (IAF) Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना भर्ती 2024:







    Agni Veer (IAF) Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना भर्ती 2024:

    अग्नि वीर की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि भारतीय वायु सेना की तरफ से 3000 पदों पर नई भर्ती का आयोजन 17 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रत्येक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

    Organization And Post Name(संस्था तथा पद का नाम):

    संस्था का नाम भारतीय वायु सेना (IAF) तथा पद का नाम अग्निवीर वायु इन्टेक 1/2025 (Agni veer Vayu Intake 1/2025) है|

    Apply And Exam Date (आवेदन तथा परीक्षा की तारीख):

    भारतीय वायु सेना भर्ती में 17 जनवरी 2024 से लेकर 6 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। तथा परीक्षा 17 मार्च 2024 को संपन्न कराई जाएंगी|

    How much salary will you get (वेतन कितना मिलेगा)?:

    भारतीय वायु सेना में नौकरी मिलने के बाद वेतन क्रमशः इस प्रकार मिलेगा। 

    पहली वर्ष _________________ ₹30,000 प्रति महीने 
    दूसरी वर्ष _________________ ₹33,000 प्रति महीने
    तीसरी वर्ष ________________ ₹36,000 प्रति महीने
    चौथी वर्ष _________________ ₹40,000 प्रति महीने
    तथा 4 साल के रिटायरमेंट के बाद 10,00,000 लाख तक का सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। 

    Apply Age Limit (आवेदन आयु सीमा):

    भारतीय वायु सेना भर्ती में 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के ही छात्र आवेदन कर सकते हैं।

    Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?):

    1   भारतीय वायु सेना में आवेदन करने के लिए आपके पास 10th तथा 12th  की मार्कशीट होनी चाहिए तथा                Subject English, Mathematics और Physics में 50% अंक होने चाहिए। 

    2 हाई एजुकेशन या एडिशनल स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
    या
    कोई 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स फाइनल ईयर मार्क्स शीट के साथ होना चाहिए।

    Necessary Documents (जरूरी दस्तावेज):

    • आधार कार्ड
    • मार्क शीट
    • मार्क शीट
    • आय प्रमाण पत्र
    • जाती प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • ई-मेल आईडी
    • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
    • पासपोर्ड साइज़ फोटो

    Job Location: 

    भारतीय वायु सेना भर्ती के लिए आप पूरे भारत में कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं।

    How to Apply? (आवेदन कैसे करें): 

    भारतीय वायुसेना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेब्साइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/  पर जाना होगा। 

    • अपने मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आई डी से अकाउंट बनाना होगा। 
    • बेसिक डिटेल फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
    या
    अपने दीक CSC में जाकर भी र्म भरा सकते हैं। 

    Application Fee:

    प्रत्येक कैटेगरी के छात्र को। ₹550 भुगतान करने होंगे। इन्हें आप Debit Card/ Credit Card तथा Internet Banking से भुगतान कर सकते हैं।

    selection Process (चयन प्रक्रिया):

    भारतीय वायुसेना में छात्रों को सेलेक्शन के लिए तीन टेस्ट देने होंगे। 

    • Written Test
    • Physical Test
    • Medical Test
    इन सभी टेस्ट को देने के बाद ही आपका सेलेक्शन भारतीय वायुसेना में हो पायेगा। टेस्ट तथा अधिक जानकारी के लिए आप पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 








    Post a Comment

    0 Comments